do bailon ki katha mcq :This is the Top Mind-Blowing mcqs to grow your knowledge. Learn More do bailon ki katha mcq with this in-depth post.
Questions For do bailon ki katha mcq:
1. 'दो बैलों की कथा' किसके द्वारा लिखी हुई है?
(A) जाबिर हुसैन
(B) राहुल सांकृत्यायन
(C) प्रेमचंद
(D) श्यामाचरण दुबे
2. जानवरों में किसे सबसे ज्यादा बुद्धिहीन समझा जाता है?
(A) गधा
(B) बैल
(C) सियार
(D) भालू
3. ब्यायी हुई गाय किसका रूप धारण कर लेती है?
(A) हिरणी
(B) सियारनी
(C) सिंहनी
(D) नागिन
4. गधा किस महीने में एकाध बार कुलेल कर लेता है?
(A) चैत्र
(B) वैशाख
(C) सावन
(D) भादो
5. लेखक के अनुसार गधे में किनके गुण पराकाष्ठा को पहुँच गए हैं?
(A) नेताओं के
(B) अभिनेताओं के
(C) व्यापारियों के
(D) ऋषि-मुनियों के
6. 'बछिया का ताऊ' किसे कहते हैं?
(A) बैल
(B) गधा
(C) भैंसा
(D) घोड़ा
7. झूरी के बैलों का क्या नाम था?
(A) हीरा पन्ना
(B) हीरा-मोती
(C) हीरा - जवाहर
(D) हीरा लाल
8. झूरी के साले का नाम क्या था?
(A) गोविंद
(B) गोपाल
(C) गंगा
(D) गया
9. गाँव के इतिहास में कौन-सी घटना अभूतपूर्व थी?
(A) बैलों का नाचना
(B) बैलों का अपने-आप घर आ जाना
(C) बैलों का भागना
(D) बैलों का खेत जोतना
10. बैलों के घर लौटने पर उनका अभिनंदन करने का निश्चय किसने किया?
(A) झूरी ने
(B) गया ने
(C) दढ़ियल ने
(D) बाल सभा ने
11. दूसरे दिन गया बैलों को कैसे ले गया?
(A) खींचता हुआ
(B) मारता हुआ
(C) ट्रक पर
(D) गाड़ी में जोत कर
12. गया ने बैलों को किससे बाँधा?
(A) जंजीरों से
(B) मोटी रस्सियों से
(C) निवार से
(D) सुतली से
13. झूरी के बैलों ने नाँद की तरफ आँखें तक क्यों न उठाईं?
(A) डर से
(B) भूख नहीं थी
(C) अपमान के कारण
(D) बीमारी के कारण
14. 'मुझे मारेगा, तो मैं भी एक-दो को गिरा दूँगा।' यह कथन किसका है?
(A) हीरा
(B) मोती
(C) गया
(D) झूरी
15. 'हमारी जाति का यह धर्म नहीं है।' इस कथन में किसकी जाति की ओर लेखक ने संकेत किया है?
(A) बैल
(B) गधा
(C) ऊँट
(D) बकरी
16. गया के घर में झूरी के बैलों को रोटियाँ किसने दी थीं?
(A) गया ने
(B) सहायकों ने
(C) गया की पत्नी ने
(D) छोटी लड़की ने
17. हीरा-मोती भूख से व्याकुल होकर खेत में क्या चरने लगे?
(A) चना
(B) मटर
(C) सरसों
(D) मूंग
18. साँड क्या करता चला आ रहा था?
(A) डकारता
(B) सूंघता
(C) डौंकता
(D) उछलता
19. हीरा-मोती को कहाँ बंद कर दिया गया?
(A) अहाते में
(B) पशुशाला में
(C) पिंजरे में
(D) काँजी हौस में
20. काँजी हौस की दीवार के गिरते ही कितनी घोड़ियाँ सरपट भाग निकलीं?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
21. 'दो बैलों की कथा' नामक पाठ से हमें क्या प्ररेणा मिलती है?
(A) हमें मेहनत करनी चाहिए
(B) मालिक की सेवा करनी चाहिए
(C) स्वतंत्रता के लिए संघर्ष आवश्यक है
(D) शत्रु को शत्रु ही समझना चाहिए
22. गधे के कौन-से गुण उसे ऋषि मुनियों की श्रेणी में खड़ा कर देते हैं?
(A) परिश्रम
(B) अध्ययन
(C) सहनशक्ति
(D) त्याग
23. पशुओं में कौन-सा गुण मनुष्य के गुणों से ज्यादा विकसित है?
(A) मन के भावों को समझना
(B) परिश्रम करना
(C) अच्छे बुरे में भेद करना
(D) दूसरों से काम लेना
24. "लेकिन औरत पर सींग चलाना मना है"- यह कथन किसका है?
(A) मोती का
(B) हीरा का
(C) झूरी का
(D) गया का
25. 'बैल का जन्म लिया है तो मरने से कहाँ तक बचेंगे' यह कथन किसका है?
(A) कांजी होस के चौकीदार का
(B) झूरी का
(C) गया का
(D) मोती का
26. गिरे हुए वैरी पर सींग नहीं चलाना चाहिए यह कथन किसका है?
(A) मोती का
(B) हीरा का
(C) गया का
(D) झूरी का
27. ‘बछिया का ताऊ' गुहावरे का अर्थ है?
(A) बैल का भाई
(B) सांड
(C) मूर्ख व्यक्ति
(D) कोल्हू का बैल
28. 'दो बैलों की कथा" किस लड़ाई की ओर संकेत करती है ?
(A) पानीपत की लड़ाई की ओर
(B) भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की ओर
(C) प्रथम विश्व युद्ध की ओर
(D) भारत चीन के युद्ध की ओर
29. गया ने हीरा-मोती को दोनों बार सूखा भूसा खाने को दिया क्योंकि
(A) गया पराए बैलों पर अधिक खर्च नहीं करना चाहता था
(B) वह हीरा-मोती के व्यवहार से दुःखी था
(C) गरीबी के कारण खली आदि खरीदना उसके वश की बात नहीं थी।
(D) उसे खली आदि सामग्री की जानकारी नहीं थी
30. पहली बार गया के घर से भागकर दोनों बैल कहाँ पहुंचे ?
(A) झूरी के घर
(B) कांजी हौस में
(C) मटर के खेत में
(D) नहर के किनारे
31. झूरी के साले का क्या नाम था?
(A) गया
(B) बजरंग
(C) सुखिया
(D) धनिया
32. झूरी के बैलों का क्या क्या नाम था?
(A) हरिया और धोनी
(B) शिवा और जय
(C) चंदा और तारा
(D) हीरा और मोती
33. प्रेमचंद का निधन कब हुआ?
(A) 1926 में
(B) 1936 में
(C) 1946 में
(D) 1935 में
34. निम्नलिखित में से कौन-सी रचना प्रेमचंद की नहीं है ?
(A) दोडा कोश
(B) रंगभूमि
(C) गोदान
(D) कर्मभूमि
35. प्रेमचंद का जन्म कहाँ हुआ ?
(A) इलाहाबाद में
(B) लखनऊ में
(C) बनारस के लमही गांव में
(D) आगरा के पास फतेहपुर में
36- जानवरों में सबसे बुद्धिहीन किसे समझा जाता है ?
(A) गाय
(B) बैल
(C) गधा
(D) कुत्ता
37. किसी व्यक्ति को गधा कहने के पीछे कौन-सा भाव नहीं होता?
(A) बुद्धिमानी का
(B) बेवकूफ़ी का
(C) सहनशीलता का
(D) सीधेपन का
38. ‘निरापद सहिष्णुता' का क्या अर्थ है?
(A) अत्यंत भोलापन
(B) अत्यधिक सहनशीलता
(C) अत्यधिक मूर्खता
(D) सादगी
39. गधे में किसके गुण पराकाष्ठा को पहुँच गए हैं?
(A) आम आदमी के
(B) चोर डकैतों के
(C) ऋषि मुनियों के
(D) कुलीन वर्ग के लोगों के
40. भारतवासियों पर क्या आरोप लगाया जाता है?
(A) वे गुस्सैल होते हैं
(B) वे झगड़ालू होते हैं
(C) वे कामचोर होते हैं
(D) वे जीवन का स्तर घटाते हैं
41. किस महीने में गधा एकाध बार मस्ती करता दिखाई देता है?
(A) सावन
(B) भादो
(C) वैशाख
(D) आषाढ़
Final Words do bailon ki katha mcq :
I hope this will help you to grow your knowledge in this do bailon ki katha mcq.
Read Also :Top Mind-Blowing atoms and molecules class 9 mcq
0 Comments