netaji ka chashma mcq :This is the Top Mind-Blowing mcqs to grow your knowledge. Learn More netaji ka chashma mcq with this in-depth post.
Questions For netaji ka chashma mcq
1. नेताजी की प्रतिमा चौराहे पर किसने लगवाई थी?
(A) कैप्टन चश्मेवाले ने
(B) नगरपालिका के प्रशासनिक अधिकारी ने
(C) हालदार साहब ने
(D) मास्टर ने
2. मूर्ति बनाने का कार्य किसको सौंपा गया था?
(A) एक प्रसिद्ध मूर्तिकार को
(B) कस्बे के हाईस्कुल के ड्राइंग मास्टर को
(C) कस्बे के एक चित्रकार को
(D) स्थानीय बढई मिस्त्री को
3. मोतीलाल जी ने नगर पालिका के बोर्ड को क्या विश्वास दिलाया?
(A) मै बहुत अच्छा मूर्तिकार हूँ
(B) मुझसे अच्छी मूर्ति कोई नहीं बना सकता
(C) मै नेताजी की मूर्ति एक माह में बना दूंगा
(D) मै इस मूर्ति को कम लागत में तैयार कर दूंगा
4. नेताजी की मूर्ति किस वर्दी में थी?
(A) फौजी
(B) पुलिस
(C) ट्रैफिक पुलिस
(D) मास्टर
5. हालदार साहब को क्या आदत थी?
(A) पान खाना और मूर्ति देखना
(B) टहलना और घुमना
(C) चाय पीना और लोगों से बात करना
(D) इनमे से कोई नहीं
6. सेनानी न होते हुए भी लोग चश्मेवाले को कैप्टन क्यों कहते थे?
(A) उसका नाम कैप्टन था
(B) उसने आजादी की लड़ाई में भाग लिया था
(C) उसके अन्दर देशभक्ति का जज्बा था
(D) इनमे से कोई भी नहीं
7. हालदार साहब क्या देखकर दुखी हुए थे?
(A) नेताजी की मूर्ति को
(B) पानवाले को
(C) देश भक्तों के प्रति अनादर भाव रखने वालों को
(D) देश भक्तों को
8. नेताजी की मूर्ति पर सरकंडे के चश्मे को देखकर क्या उम्मीद जगती है?
(A) ज्ञान प्राप्ति की उम्मीद
(B) नए लोगों में देश भक्ति की उम्मीद
(C) धन-दौलत प्राप्त करने की उम्मीद
(D) देश की तरक्की की उम्मीद
9. 'वो लंगड़ा क्या जाएगा फ़ौज में! पागल है पागल !' ये शब्द किसने कहे हैं?
(A) पानवाले ने
(B) हालदार ने
(C) ड्राईवर ने
(D) नगरपालिका के अध्यक्ष ने
10. हालदार साहब कसबे में क्यों रुकते थे?
(A) आराम करने के लिए
(B) पान खाने के लिए
(C) किसी से मिलने के लिए
(D) कंपनी के काम के लिए
11. 'नेताजी का चश्मा' नामक कहानी में देशभक्तों का अनादर करने वाले पात्र कौन हैं?
(A) हालदार
(B) हालदार का ड्राईवर
(C) कैप्टन
(D) पानवाला
12. इस पाठ में पानवाले के चरित्र की प्रमुख विशेषता क्या दिखाई गयी है?
(A) धोखेबाज है
(B) चालाक है
(C) बातों का धनी है
(D) गरीब और इमानदार है
13. 'नेताजी का चश्मा' पाठ के लेखक का क्या नाम है?
(A) रामवृक्ष बेनीपुरी
(B) मन्नू भंडारी
(C) स्वयं प्रकाश
(D) तुलसीदास
14. सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा किस वस्तु की बनी थी?
(A) लोहे की
(B) संगमरमर की
(C) मिट्टी की
(D) कांसे की
15. मूर्ति निर्माण में नगरपालिका को देर क्यों लगी?
(A) धन के अभाव के कारण
(B) मूर्तिकार न मिलने के कारण
(C) मूर्ति स्थापना के स्थान का निर्णय न कर पाने के कारण
(D) संगमरमर न मिलने के कारण
16. सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा में क्या कमी रह गयी थी?
(A) टोपी नहीं थी
(B) चश्मा नहीं था
(C) प्रतिमा की ऊंचाई कम थी
(D) रंग सही नहीं था
17. सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर चश्मा किसने लगाया था?
(A) मोतीलाल ने
(B) हालदार साहब ने
(C) कैप्टन चश्मेवाले ने
(D) पानवाले ने
18. कैप्टन चश्मेवाले अपने गिने-चुने फ्रेमों में से एक फ्रेम नेताजी की मूर्ति को क्यों पहनाता है?
(A) कैप्टन को नेताजी की बिना चश्मेवाली मूर्ति आहत करती थी
(B) वह नेताजी को असली रूप में देखना चाहता था
(C) उसको लगता था की यह देश भक्तों का अनादर है
(D) उपयुक्त सभी कथन सत्य है
19. हालदार साहब के चेहरे पर कौतुकभरी मुस्कान क्यों फ़ैल गयी?
(A) नेताजी की मूर्ति को देखकर
(B) पान वाले को देखकर
(C) नेताजी की मूर्ति पर काले फ्रेम के सचमुच के चश्मे को देखकर
(D) उपयुक्त सभी कथन सत्य है
20. कैप्टन को देखकर हालदार साहब अवाक् क्यों रह गए?
(A) कैप्टन का व्यक्तित्व आकर्षित था
(B) कैप्टन सचमुच का कैप्टन था
(C) कैप्टन बूढा, मरियल तथा लंगड़ा आदमी था
(D) कैप्टन बहुत बहादुर था
21. हालदार साहब क्या सुनकर मायूस हो गए थे?
(A) नेताजी की चश्माविहीन मूर्ति की बात सुनकर
(B) कैप्टन की मृत्यु का समाचार सुनकर
(C) लोगों में देशभक्ति की भावना की कमी देखर
(D) A और B दोनों कथन सत्य है
22. 'नेताजी का चश्मा पाठ किस महान व्यक्ति के बारे में है?
(A) पंडित जवाहरलाल नेहरु
(B) महात्मा गांधी
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) सुभाषचंद्र बोस
23. 'नेताजी का चश्मा' पाठ में किस बात को उठाया गया है?
(A) बिलुप्त होती देश-भक्ति की भावना को
(B) बढती महंगाई का मुद्दा
(C) राजनीती में बढ़ता भ्रष्टाचार
(D) भ्रष्ट राजतन्त्र
24. नेताजी ने इसमें से कौन सा नारा दिया है?
(A) आराम हराम है
(B) करो या मरो
(C) भारत छोड़ो
(D) तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आजादी दूंगा
25. अंतिम बार हालदार साहब ने नेताजी की मूर्ति पर कौन-सा चश्मा देखा था?
(A) सीसे का चश्मा
(B) लोहे का चश्मा
(C) प्लास्टिक का चश्मा
(D) सरकंडे का बना चश्मा
26. नेताजी की मूर्ति पर सरकंडे का चश्मा किसने लगाया होगा?
(A) पानवाले ने
(B) लेखक ने
(C) हवालदार ने
(D) किसी बच्चे ने
27. 'नेताजी का चश्मा' कहानी किस भाव पर आधारित है?
(A) मानवता पर
(B) ईमानदारी के भाव पर
(C) प्रेमभाव पर
(D) D.देशभक्ति पर
28. 'पानवाले द्वारा साफ़ बता दिया गया था। वाक्य में कौन सा वाच्य है?
(A) कर्मवाच्य
(B) भाववाच्य
(C) कर्तृवाच्य
(D) कोई वाच्य नहीं है
29. 'दिल्ली चलो' का नारा किसने दिया था?
(A) भगत सिंह ने
(B) सरदार बल्लभ भाई ने
(C) सुभाषचंद्र बोस ने
(D) महात्मा गांधी ने
30. नेताजी की मूर्ति पर सरकंडे का लगा हुआ चश्मा क्या उम्मीद जगाता है?
(A) आज भी नयी पीढ़ी में देशभक्ति का जज्बा है
(B) कैप्टन चश्मावाला अभी जिन्दा है
(C) लोगों के मन से देशभक्ति का जज्बा ख़त्म हो चूका है
(D) उपरोक्त विकल्प में से कोई नहीं
31.'नेताजी का चश्मा पाठ के लेखक का क्या नाम है?
(A) रामवृक्ष बेनीपुरी
(B) मन्नू भंडारी
(C) स्वयं प्रकाश
(D) यशपाल
32. हालदार साहब कस्बे में क्यों रुकते थे?
(A) आराम करने के लिए
(B) पान खाने के लिए
(C) किसी से मिलने के लिए
(D) कंपनी के काम के लिए
33. नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा किसने बनाई थी?
(A) कस्बे के नेता ने
(B) कस्बे के मूर्तिकार ने
(C) स्कूल के ड्राइंग मास्टर ने
(D) स्कूल के हैडमास्टर ने
34. ड्राइंग मास्टर का क्या नाम था?
(A) मोतीलाल
(B) किशनलाल
(C) प्रेमपाल
(D) सोहनलाल
35. कस्बे में कितने स्कूल थे?
(A) पाँच
(B) चार
(C) तीन
(D) दो
36. सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा किस वस्तु की बनी थी?
(A) लोहे की
(B) संगमरमर की
(C) मिट्टी की
(D) काँसे की
37. मूर्ति-निर्माण में नगरपालिका को देर क्यों लगी होगी?
(A) धन के अभाव के कारण
(B) मूर्तिकार न मिलने के कारण
(C) मूर्ति स्थापना के स्थान का निर्णय न कर पाने के कारण
(D) संगमरमर न मिलने के कारण
38. 'मूर्ति बनाकर पटक देने का क्या भाव है?
(A) मूर्ति बनाकरतोल देना
(B) मूर्ति बनाना
(C) मूर्ति समय पर बनाना
(D) मूर्ति को फेंक देना
39. मूर्ति की ऊँचाई कितनी थी?
(A) दो फुट
(B) चार फुट
(C) छह फुट
(D) आठ फुट
40. 'तुम मुझे खून दो नेताजी का यह नारा हमें क्या प्रेरणा देता है?
(A) तरक्की करने की
(B) खूनदान देने की
(C) देश के लिए बलिदान देने की
(D) देश से प्रेम करने की
Final Words :
I hope this will help you to grow your knowledge in this netaji ka chashma mcq.
0 Comments